CBSE ने अचानक जारी किया 12 वीं बोर्ड परीक्षा का नतीजा, आइये देखें अपना रिजल्ट
नई दिल्ली 13 जुलाई। सीबीएसई ने सोमवार को अचानक 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी। 18 लाख से अधिक छात्रों को इसका इंतजार था। रिजल्ट www.cbse.nic.in पर देखे जा सकते हैं। इस साल कुल पास परसेंटेज 88.78% रहा है। अब CBSE के 10 वीं के रिजल्ट का इंतजार है। इससे पहले CBSE ने कहा था कि वह 15 जुलाई से पहले दोनों कक्षाओं का रिजल्ट जारी कर देगा। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि CBSE पहले दसवीं का रिजल्ट जारी करेगा। कहीं-कहीं 16 जुलाई की तारीख भी बताई जा रही थी।