छह लाख सहित 11 जुआरी पकड़ाए

कोरबा ।रामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में जुआ की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर csp कोरबा के नेतृत्व में रामपुर चौकी प्रभारी राजेश जांगड़े व स्टाफ ने छापा मारा ।जिसमें11 जुआड़ी, ताश की गड्डी व शराब की बोतल के साथ पकड़े गए है । जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट की कार्यवाही की जा रही।
पकड़े गए जुआरियों में
1,तेजचंदरमानी
2राम चवलानी
3मनोज अग्रवाल।
4त्रिलोक चंद गुप्ता
5सुखीराम अगरवा
6लव पंजाबी
7विनोद सिंधी
दीपक कुमार
9देव सिंधी
10कृष्णा मोटवानी
11 डी श्रीनिवास शामिल हैं ।

Spread the word