पान मसाला, सिगरेट व गुड़ाखू के बिक्री पर से प्रतिबंध हटा,कहीं बढ़ न जाए संक्रमण का खतरा ?

कोरबा। जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम को लेकर पान मसाला, सिगरेट, बीड़ी, गुड़ाखू सहित अन्य उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा दी गई थी। साथ ही पान ठेले व दुकानों को भी बंद करने का आदेश जारी किया गया था। अब नवीन आदेश के तहत यह दुकानें सोमवार से खुल जाएंगी। साथ ही प्रशासन ने पान-मसाला, सिगरेट, बीड़ी, गुड़ाखू की बिक्री पर से भी रोक हटा दी है। ऐसे में चर्चा इस बात की है कि कहीं इन उत्पादों पर से प्रतिबंध हटा दिए जाने के बाद कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ न जाए। वैसे भी प्रतिबंध के बाद भी शौकीनों को पान-मसाला, तंबाखू, बीड़ी, सिगरेट और गुड़ाखू मिल ही जा रहे थे। यहीं वजह रही कि प्रतिबंध काल में भी लोग सिगरेट का धुआं उड़ाते और जहां-तहां पान-मसाला खाकर थूकते नजर आ रहे थे। हालांकि प्रशासन ने इन उत्पादों के सार्वजनिक स्थल पर उपयोग पर प्रतिबंध जरूर लगाया है लेकिन शौकीनों पर नजर रखेगा कौन? क्या वे नियमों का पालन करेंगे यह बड़ा सवाल है। ऐसे में कोरोना के खतरे के बीच इन उत्पादों की बिक्री पर से रोक हटाना कहीं भारी न पड़ जाए।

Spread the word