शिक्षक संवर्ग के विभिन्न समस्याओं को लेकर शिक्षक संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल डीईओ से मिला
कोरबा 14 जून। कोरबा जिले में कार्यरत 7000 से अधिक शिक्षकों की विभिन्न समस्या को लेकर शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला कोरबा का प्रतिनिधिमंडल डीईओ से मिला ज्ञातव्य हो की पिछले 2 वर्षों से शिक्षकों के विभिन्न समस्याएं एवं मांगें लंबित थी जिससे समस्याओं को लेकर शिक्षकों एवं शैक्षिक संगठनों में काफी नाराजगी एवं रोष दिखाई पढ़ रहे थे शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने डीईओ के समक्ष अपनी मांगों को रखते हुए डीईओ से स्पष्ट मत रखने का आग्रह किया। प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिले में संलग्नी करण समाप्त करने की पक्षपात पूर्ण कार्यवाही पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की यदि संलग्नी करण समाप्त किया जा रहा है तो सभी का क्यों नहीं? यदि एक भी संलग्नी करण शेष रहा तो शिक्षक संघर्ष मोर्चा किसी भी हद तक जाने को बाध्य होंगे, प्रतिनिधिमंडल ने जिले के 248 संकुल केंद्रों में प्रस्तावित शैक्षिक समन्यकों का प्रक्रिया अभिलंब पूर्ण करने की मांग रखी डीईओ ने उक्त मामले पर स्पष्ट कहा कि कार्यवाही लगभग पूर्ण है अभिलंब शैक्षिक समन्वयकों की प्रस्तावित सूची का आदेश जल्दी ही जारी होंगे प्रतिनिधिमंडल ने डीईओ कार्यालय से मौखिक निर्देश जारी होने के संबंध मे स्पष्ट लिखित में आदेश जारी करने की बात रखी साथ ही 16 जून को शिक्षकों की उपस्थिति बिना बच्चों की कितने से कितने समय तक रहेगी एवं शिक्षकों के लिए विभिन्न गतिविधियों से संबंधित वार्षिक कैलेंडर जारी करने की मांग रखी गई डीईओ ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जब भी शिक्षकों के लिए कोई भी दिशानिर्देश जारी होगी तो अब लिखित में ही होगी ।आज की प्रतिनिधिमंडल में शिक्षक संघर्ष मोर्चा के संरक्षक सुरेश कुमार द्विवेदी जिला संयोजक ओम प्रकाश बघेल महासचिव तरुण सिंह राठौर विपिन यादव विनय शुक्ल महेंद्र मिश्रा लालमणि द्विवेदी अजाक्स के प्रांतीय संगठन मंत्री के आर डेहरिया, आर डी केसकर एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।