बिलासपुर यूनिवर्सिटी ने 25 मई से होने वाली परीक्षाएं की रद्द.. जारी की संशोधित अधिसूचना

बिलासपुर 19 मई 2021। बिलासपुर की अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है। स्नातक व स्नाकोत्तर फाइनल ईयर की परीक्षा में बदलाव किया गया है। पहले ये परीक्षा 25 मई से होने वाली थी, लेकिन अब ये परीक्षा एक जून से प्रारंभ होगी। कोरोना के मामले में ठहराव आते ही परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है। हालांकि कोरोना के मद्देनजर से 1 जून से परीक्षा की तिथि प्रस्तावित है, लेकिन समय सारिणी और अन्य निर्देश इस बाबत बाद में जारी किये जायेंगे।

बिलासपुर के साथ-साथ रायपुर के रविशंकर यूनिवर्सिटी में परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। रविशंकर यूनिवर्सिटी में भी 1 जून से परीक्षाएं होगी, वहीं बिलासपुर यूनिवर्सिटी ने भी अब परीक्षा की तारीखों में संशोधन किया है।

विश्वविद्यालय ने संशोधित अधिसूचना भी तैयार कर लिया है। परीक्षा विभाग ने 25 मई से परीक्षा आयोजित करने समय सारणी और प्रवेश पत्र को लेकर स्थिति भी स्पष्ट कर दिया था। इस बीच पता चला कि बड़ी संख्या में संभाग के महाविालयों लाकडाउन की स्थिति और कोरोना महामारी को लेकर बनें हालात को लेकर आपत्ति भी दर्ज कराया था।

Spread the word