बंद पड़ी कोयला खदान से केबल की चोरी

कोरबा 14 मार्च। एक बार फिर साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की बाकी मोगरा स्थित बंद पड़ी चार नंबर खदान को चोरों ने निशाने पर लिया। इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उससे से हजारों का केबल जब किया गया है। इस सिलसिले में खुले स्थान से चोरी करने का मामला दर्ज किया गया है।

बाकी मोंगरा थाना प्रभारी रमेंद्र सिंह ने बताया कि इस इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से कीमती केबल हासिल हुए हैं। रात्रि गश्त के दौरान आरोपी को पुलिस की टीम ने दबोचा। बताया गया कि साउथईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कोरबा क्षेत्र के अंतर्गत बांकीमोंगरा की पूर्ववर्ती खदान नंबर 4 इन सामानों की चोरी की गई थी। अनेक कारणों से प्रबंधन ने पिछले वर्ष इस खदान को उत्पादन की प्रक्रिया से बाहर कर दिया। इसकी क्लोजर रिपोर्ट को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। इन सबके बीच खदान के विभिन्न क्षेत्रों से कोयला और दूसरे सामान की चोरी का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में चोर ने खदान के भीतरी हिस्से में प्रवेश करने के साथ केवल पार कर दिया। यह बात और है कि आसपास में खपाने से पहले वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी से अन्य मामलों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Spread the word