छत्तीसगढ़: पुलिस भर्ती से जुड़ा डीजीपी का फर्जी पत्र हुआ वायरल, पुलिस मुख्यालय ने दिए जाँच के आदेश
बिलासपुर. सोशल मीडिया पर पुलिस मुख्यालय का कथित पत्र पुमु/डीजीपी/पीए/20/जी/2021 दिनांक 20/02/2021 शेयर किया जा रहा है, जिसमें चयन प्रक्रिया को 15 मई तक स्थगित करने की बात लिखी गयी है। उक्त पत्र के फर्जी होने की जानकारी बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में सोशल मीडिया पर वायरल एक फर्जी पत्र में कहा गया है कि हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस मुख्यालय ने पत्र जारी कर पुलिस भर्ती प्रक्रिया की तारीख में संशोधन किया है। अब भर्ती परीक्षा 15 मई को होगी।
पत्र को पूरी तरह फर्जी बताया पुलिस मुख्यालय ने
पुलिस मुख्यालय द्वारा यह स्पष्ट किया है कि यह पत्र फ़र्ज़ी है। ऐसा कोई पत्र पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी नहीं किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर को इस फ़र्ज़ी पत्र की जाँच करने और इसे जारी करने वाले के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।