चर्च के निमार्ण को अवैध बता रोकने की मांग, धरना दिया गया

कोरबा 24 फरवरी। जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुचेना में हो रहे चर्च के निमार्ण को अवैध बताते और चंगाई सभा बंद कराते हुवे धर्मांतरण पर रोकथाम की मांग करते सर्वहिन्दू समाज के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कोरबा नगर पालिक निगम कार्यालय साकेत का घेराव किया और मुख्य द्वार के सामने सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया।

दरअसल सर्वहिन्दू समाज के कार्यकर्ताओं ने पहले से ही चेतावनी दे रखी थी कि कुचेना में निर्माणाधीन चर्च अवैध ढंग से बनाया जा रहा है साथ ही वहां चंगाई सभा लेकर धर्मांतरण का खेल किया जा रहा है जिसको लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी थी। लेकिन शिकायतों के बाउजूद निगम प्रशासन की अनदेखी बदस्तर जारी था जिसको लेकर सर्वहिन्दू समाज के कार्यकर्ताओं ने निगम का घेराव कर दिया। निगम के घेराव को देखते हुए कोतवाली प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने उन्हें समझाना चाहा लेकिन सर्वहिन्दू समाज के कार्यकर्ता चर्च के निर्माण को रुकवाकर उसे ध्वस्त नही करने तक सड़क से उठने तैयार नही थे। ऐसे में निगम के संपदा अधिकारी ने तुरंत चर्च के निर्माण को रोकने का आदेश दिया और मौका स्थल जाकर मामले की जांच करने का आश्वासन दिया तब निगम दफ्तर का घेराव खत्म हुआ।

Spread the word