कोयला लोड ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त, मार्ग पर आवाजाही बाधित

कोरबा 16 फरवरी। एसईसीएल की दो नंबर खदान के पास एक कोयला लोड वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। खराब सड़क को इस दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है। दुर्घटना की वजह से इस रास्ते पर आवाजाही बाधित हो गई। स्थिति को सामान्य करने के लिए जरूरी जतन किये जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार आज सुबह यह दुर्घटना हुई। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र की एक खदान से कोयला लोड करने के बाद ट्रेलर वाहन कटघोरा की तरफ जाने निकला था। एसईसीएल बांकी की दो नंबर खदान के पास से गुजरने के दौरान वाहन अनियंत्रित हो गया। चालक ने अपनी ओर से बचाव का प्रयत्न किया लेकिन नाकाम रहा। नतीजा यह हुआ कि वाहन असंतुलित होने के साथ पलट गया। उसके डाला में मौजूद कोयला रास्ते में बिखर गया। चूंकि मुख्य मार्ग पर यह हादसा हुआ, इसलिए स्वाभाविक रूप से आवाजाही पर असर पड़ा। स्थानीय पुलिस की टीम सूचना मिलने पर यहां पहुंची। इसके साथ ही वाहन मालिक को जानकारी दी गई। गनीमत यह रही कि किसी तरह की जनहानि इस मामले में नहीं हुई। मौके से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। दुर्घटना में ट्रांसपोर्टर को हुए नुकसान का आंकलन करने के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी। इससे पहले भी इस रास्ते पर इस तरह की तस्वीर पेश आती रही है। रास्तों का सुधार कराये जाने की जरूरत काफ ी समय से महसूस की जाती रही है लेकिन इस पर संज्ञान नहीं लिया गया।

Spread the word