छ.ग. माशिम ने 10 वीं व 12 वीं की प्रेक्टिकल परीक्षा के लिए जारी की गाइड लाइन

रायपुर 31 जनवरी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10 वीं और 12 वीं की प्रेक्टिकल परीक्षा के लिए गाइड लाइन जारी की है।

माशिम के निर्देश के मुताबिक स्कूल के ही परीक्षक प्रैक्टिकल करायेंगे, जिसके लिए एक दिन में तीन बैच में परीक्षार्थियों को बुलाया जायेगा। जिस दिन जिन बच्चों की प्रैक्टिकल होगी, उन्हें ही स्कूल बुलाया जायेगा। माशिम की तरफ से प्राचार्यों को जारी निर्देश में बताया गया है कि प्रैक्टिकल परीक्षा का मूल्यांकन स्कूल स्तर पर ही किया जायेगा। परीक्षा के लिए पिछले साल की बची उत्तर पुस्तिका या फिर स्थानीय स्तर पर कागज की व्यवस्था की जायेगी।

माशिम ने निर्देश दिया है कि हर हाल में 20 मार्च तक मंडल के पोर्टल में नंबरों की इंट्री करा देना होगा। पिछली बार कई परीक्षार्थियों के नंबरों में गड़बड़ी की शिकायत हुई थी, लिहाजा मंडल ने इस बार परीक्षार्थियों के मसले पर ऐहितियात बरतने को कहा है। परीक्षकों को 10वीं के लिए प्रति छात्र 3 रूपये और 12वीं के लिए 4 रुपये प्रति छात्र मानदेय दिया जायेगा। प्रर्यावरण अध्ययन के पाठ्यक्रमों के लिए दो प्रोजेक्ट कराना अनिवार्य होगा।

Spread the word