छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू का खतरा, सतर्कता का निर्देश जारी किया गया

रायपुर 6 जनवरी। छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू को लेकर राज्य शासन ने सतर्कता के निर्देश जारी किए गए हैं।

राज्य के पशुपालन मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया है कि पशुपालन विभाग ने जिला अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए है कि पक्षियों की मौत पर सम्बंधित जगहों में सावधानी बरती जाए और सभी पोल्ट्री फार्म में लगातार निगरानी बनाए रखें। जानकारी हो कि पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश सहित देश के पांच राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है। मध्यप्रदेश, बिहार, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, केरल, हरियाणा में बर्ड फ्लू के कारण पक्षियों की मौत की खबरें हैं।

याद रहे कि देश में बर्ड फ्लू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और कई राज्यों में यह पैर पसार चुका है। इस बीच पशु पालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि बर्ड फ्लू का कोई इलाज नहीं है, ऐसे में सभी राज्य सरकारों को सावधानी रखनी होगी। साथ ही संजीव बालियान ने यह भी कहा कि बर्ड फ्लू पक्षियों से इंसानों में भी फैल सकता है, लेकिन अभी ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि फिलहाल 5 राज्यों हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और केरल में बर्ड फ्लू के मामले मिले हैं।

Spread the word