वायरल वीडियो को सांसद ने बताया फर्जी , कहा होनी चाहिए जांच 


वायरल वीडियो को सांसद ने बताया फर्जी , कहा होनी चाहिए जांच 
न्यूज एक्शन । चुनाव के समय बड़े बड़े स्टिंग धमाके होते रहते हैं । ताजा मामले में सांसद डॉ बंशीलाल महतो का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है । जिसमें संघ के खिलाफ टिप्पणी किया गया दर्शाया गया है । वायरल हुए इस स्टिंग वीडियो को सांसद डॉ महतो ने फर्जी करार देते हुए इसकी जांच की मांग की है । सांसद डॉ महतो का कहना है कि विरोधी अपनी हार से भयभीत हैं । उनके पुत्र कोरबा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी विकास महतो के बढते जनाधार को देखते हुए उनकी जीत पक्की नजर आ रही है । ऐसे में साजिश कर ओछी राजनीति तक में विरोधी उतर आए हैं ।डॉ महतो का कहना है कि वे संघ एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं मंत्रियों का सम्मान करते हैं , उनके संबंध में अपशब्द बोलने के बारे में सोच भी नहीं सकते । साजिश के तहत यह वीडियो वायरल कर उनकी ,उनके पुत्र एवं पार्टी की छवि धूमिल करने का प्रयास है ।

Spread the word