कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन पहुंचे गुरुद्वारा साहिब, दी बधाई एवं शुभकामनाएं

कोरबा 14 अपै्रल। प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन खालसा पंथ के स्थापना दिवस एवं बैसाखी के पावन पर्व पर अंचल के टी.पी. नगर क्षेत्र स्थित श्रीगुरुद्वारा साहिब पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया। खालसा साजना दिवस समागम में शामिल हुए। सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उन्होंने इस अवसर पर कहा की यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में खुशियाँ, सफलता और समृद्धि लेकर आए। इस अवसर पर कोरबा नगर निगम की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, भाजपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सोनू भाटिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष परविंदर सिंह, पार्षद युगल कैवर्त सहित अन्य उपस्थित रहे।