उद्योग मंत्री देवांगन ने कार्यकर्ताओं के साथ लगाया झाडू, दिया स्वच्छता का संदेश

कोरबा 14 अपै्रल। कोरबा जिले में भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर कोसाबाड़ी मंडल द्वारा 13 अप्रैल को भव्य स्वच्छता एवं दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन घंटाघर चौक स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर किया गया, जिसमें पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके मार्गदर्शन में कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा स्थल की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। झाड़ू लगाकर, पानी से धोकर तथा माल्यार्पण कर डॉ. अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि डॉ. अंबेडकर केवल संविधान निर्माता नहीं बल्कि सामाजिक परिवर्तन के अग्रदूत हैं, और उनका जीवन आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा है। इसी कड़ी में शाम 6 बजे दीप प्रज्वलन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ और राष्ट्रप्रेम की भावना से ओत-प्रोत रहा।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर, पार्षद नरेंद्र देवांगन, अ.जा. मोर्चा के जिला संयोजक सरजू अजय, लक्ष्मीकांत जोशी, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती मंजू सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पाटनवार, एमआईसी सदस्य ममता यादव, पार्षद अजय गोंड, प्रकाश अग्रवाल, लालेश दुबे, अनिल वस्त्रकार, दिनेश वैष्णव, सुमन सोनी, पंकज देवांगन, स्वाति कश्यप, पुष्प कला, संजीव शर्मा, शिव चंदेल, तुलसी सूर्यवंशी, राखी तिवारी, सिम्मी भामरा, निर्मला चक्रधारी, किया सेन गुप्ता, प्रीति चौहान, दीनू वैष्णव, जय लहरे, सुशील गर्ग, धरमपाल पाल सोलंकी, प्रताप सिंह कंवर, पार्षद गोपलाल राठिया, नवीन जयसवाल, तृप्ति सरकार, केशव सिंह, सौरभ दुबे, खिक राम यादव, विनोद तिवारी, चंचला राठौर, शिव जायसवाल, राजेश लहरे, पवन सिन्हा, धनसाय साहू, पूर्व पार्षद नीरज ठाकुर तथा भरत सोनी सहित बड़ी संख्या में अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the word