पाली गैंगवार : हत्या के आरोप में भाजपा के पाली मंडल अध्यक्ष समेत 10 गिरफ्तार

कोरबा 29 मार्च। कोयला ट्रांसपोर्टिंग को लेकर कोरबा जिले की सरायपाली खदान के समीप बीती रात हुए गैंगवार में कोल ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की हत्या हो गई। इस हत्या के आरोप में प्रतिद्वंदी कोल ट्रांसपोर्टर भाजपा के पाली मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर समेत 10 लोगो को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। पाली थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने कहा कि हत्या से जुड़े 10 को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि कोयला परिवहन के कारोबार से जुड़े दो गुटों में खूनी संघर्ष के बाद एक की मौत होने की सनसनीखेज वारदात पर कार्यवाही जारी है। कोरबा पुलिस अधीक्षक ने कल रात ही पाली थानेदार को निलंबित कर लाइन अटैच दिया था। मामले में अब तक 16 लोगों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है। तनाव की स्थिति को नियंत्रित रखने पुलिस हर संभव कोशिश में जुटी हुई है।
पुलिस अधीक्षक ने रात भार थाने में डाला डेरा
पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी मौके की नजाकत को भांपते हुए रात भर पाली थाना में डटे रहे। मृतक के भाई की लिखित शिकायत पर 16 लोगों पर FIR दर्ज किया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए लगभग 6 टीमों का गठन कर उन्हें रवाना किया गया। साइबर सेल की टीम भी आरोपियों को ट्रैक करने में जुटी है। वहीं विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार 8 से 9 लोगों ने थाना पहुंच कर आत्मसमर्पण किया है।
इन पर हुआ अपराध दर्ज
पुलिस ने इस हत्याकांड मामले में कुल 16 लोगों (रोशन ठाकुर, गौरव सिंह ठाकुर, वासु ठाकुर, सौरभ श्रीवास, सुशांत ठाकुर उर्फ सीजू, संस्कार ठाकुर, मोंटी कश्यप, मुकेश श्रीवास, सुनील सागर, प्रभात दुबे, निलेश सिंह राज, कैलाश कैवर्त, अनिल मरावी उर्फ छोटू, मयंक सिंह ठाकुर, सूरज पासवान और सुरेंद्र सिंह चौहान) के खिलाफ नामजद FIR दर्ज किया है. गिरफ्तार और सरेंडर हुए आरोपियों के अलावा अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.