छत्तीसगढ़ सरकार ने 11 प्रशासनिक अधिकारियों का किया ट्रांसफर

कोरबा-रायपुर 26 मार्च। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 26 मार्च 2025 को राज्य प्रशासनिक सेवा के 11 अधिकारियों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए गए।

इस आदेश के तहत विभिन्न जिलों में तैनात डिप्टी कलेक्टर, अपर कलेक्टर और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की गई है। आदेश के अनुसार, प्रकाशचंद्र कोरी को उप संचालक, खेल एवं युवा कल्याण संचालनालय, रायपुर नियुक्त किया गया है। वहीं, गुफरान अयूब को बलौदाबाजार से बीजापुर में अपर कलेक्टर के रूप में स्थानांतरित किया गया है।