चेक बाउंस मामले में मेसर्स लिवन्या इंटरप्राइजेज के प्रोपाईटर दोषमुक्त..

कोरबा 25 मार्च। चेक बाउंस मामले में कोरबा के न्यायालय प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट सत्यानंद प्रसाद ने प्रकरण में फैसला सुनाते हुए अभियुक्त मेसर्स लिवन्या इंटरप्राइजेज के प्रोपाईटर संतोष कुमार साहू के खिलाफ परिवादी दोष सिद्ध करने में नाकाम रहा और उसे मामले में दोष मुक्त कर दिया है अभियुक्त की ओर से पूरे मामले की पैरवी वरिष्ठ एवं पूर्व लीगल डिफेंस अधिवक्ता हारुन सईद ने की है।

Spread the word