एइ ने लाईनमेन से की अभद्रता, बिजली कर्मी संघ ने कार्यवाही की मांग की

कोरबा 25 मार्च। छत्तीसगढ़ बिजली वितरण कंपनी का अमला अब अपने ही कर्मचारियों के लिए परेशानियों का कारण बनता जा रहा है। सूत्रों के अनुसार कोरबा के पाड़ीमार जोन कार्यालय में पदस्थ महिला सहायक अभियंता माधुरी पटेल ने विद्युत आपूर्ति से संबंधित मामले को लेकर अपने ही लाईनमेन से फोन पर जमकर अभद्रता की। काफी देर तक लाईनमेन ने सुना और कहा कि इस प्रकार की हरकत बर्दाश्त नहीं होगी। बिजली कर्मचारी संघ ने एइ के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इसके अभाव में वह आंदोलन करेगा।
बिजली कर्मचारी महासंघ को पीडित कर्मचारी की ओर से इस मामले की जानकारी हुई। पीडि़त ने अपनी शिकायत के संदर्भ में नेताओं को आडियो रिकाडिंग सौपी 1 मिनट 37 की रिकाडिंग में जम्फर कटने की बात से लेकर काफी हिस्से में भद्दी गालियों का उपयोग अधिकारी ने कर्मचारी से किया। जिसे यहां पर सीधे तौर पर उदृधृत नहीं किया जा सकता। रिकाडिंग को सुनकर कर्मचारी संघ के यशवंत राठौर और सत्य प्रकाश गांधी हैरान हुए। उन्होंने फ्यूज ऑफ कॉल सेंटर में पहुंचकर मुलाकात की और जानकारी ली। मालूम चला की पहले भी इस प्रकार दुर्व्यवहार किया जा चुका है। कर्मचारियों ने एक शिकायत पत्र अधिक्षण अभियंता को इस बारे सौंपा। बिजली कर्मचारी संघ का कहना है कि यह रवैय्या अफसोसजनक और शर्मनाक है। अधिकारी पर कठोर कार्यवाही नहीं होती है तो आंदोलन होगा।
पाड़ीमोर जोन के असिस्टेंट इंजीनियर को लेकर गंभीर शिकायत मिली है। मामला मेरे संज्ञान में है। निश्चित रूप से इसकी जांच के साथ कार्यवाही की जाएगी।
पीएल सिदार, एसई वितरण कंपनी