भव्या त्रिवेदी ने स्वर्ण पदक जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया

कोरबा 25 मार्च। खेल के क्षेत्र में कोरबा की बेटियां लगातार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। इसी कड़ी में कोरबा की भव्या त्रिवेदी ने खेलो इंडिया जूनियर विमेंस स्विमिंग कंपीटिशन में स्वर्ण पदक जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। भव्या त्रिवेदी माया त्रिवेदी कृष्णा त्रिवेदी की सुपुत्री है जिसने शहर का नाम रोशन किया।
इंदौर में आयोजित हुई प्रतियोगिता
यह प्रतियोगिता 22 और 23 मार्च 2025 को इंदौर में आयोजित की गई थी, जिसमें बिहार, झारखंड, उड़ीसा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के खिलाड़ी शामिल हुए थे। भव्या ने इस प्रतियोगिता में 200 मीटर फ्री-स्टाइल तैराकी में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता।