ट्रंप ने, बाइडन, कमला सहित कई सिक्योरिटी क्लीयरेंस रद्द की

वाशिंगटन. अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन और उन्हें चुनाव में चुनौती पेश करने वालीं कमला हैरिस के साथ-साथ व्हाइट हाउस और नेशनल सिक्योरिटी से जुड़े कई पूर्व अधिकारियों की सिक्योरिटी क्लीयरेंस रद्द कर दी है। यानी अब वो अमरीकी सरकार से जुड़े सीकेट फाइलों को नहीं देख पाएंगे। ऐसा करके ट्रंप ने चली आ रही एक परंपरा को तोड़ दिया है। अमरीका में यह परंपरागत रूप से यह शिष्टाचार रहा है कि किसी भी पूर्व राष्ट्रपति और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी को यह क्लीयरेंस जारी रहे। पद से हटने के बाद भी इस क्लीयरेंस को हटाया नहीं जाता है।

ट्रंप की सूची में बाइडन के साथ साथ उनके परिवार के सदस्य और अमरीका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, बाइडन सरकार में विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जे. सुलीवन के भी इस विशेषाधिकार को खत्म कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार अमरीकी सरकार के एजेंसी प्रमुखों को और वाइट हाउस को भेजे एक ज्ञापन में कहा गया है कि इन सभी को अब क्लासीफाइड मटेरियल (सीक्रेट फाइलें) तक पहुंच की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

5 लाख प्रवासियों की वैधता खत्म, छोड़ना होगा देश

एक अन्य आदेश में ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि वह लाखों प्रवासियों की कानूनी वैधता को समाप्त करते हुए उन्हें देश छोड़ने के लिए कुछ सप्ताह का समय दे रहा है। ट्रंप का यह आदेश लगभग 532,000 क्यूबा, हैती, निकारागुआ और वेनेजुएला के लोगों को प्रभावित करता है, जो ट्रम्प के पूर्ववर्ती जो बाइडन द्वारा अक्टूबर 2022 में शुरू की गई योजना के तहत अमरीका में आए थे और अगले वर्ष जनवरी में इसका विस्तार किया गया था। हालांकि ट्रंप के इस योजना में यूक्रेन के करीब 2 लाख से अधिक शरणार्थी शामिल नहीं बताए जा रहे हैं।

Spread the word