राताखार बाईपास में ट्रेलर ने स्कूटी को मारी ठोकर.. स्कूटी सवार महिला गंभीर रूप से घायल

कोरबा 19 मार्च। आज सुबह राताखार बाईपास में ट्रेलर ने स्कूटी को ठोकर मार दि जिससे स्कूटी सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना पश्चात मौके पर उपस्थित लोगों ने निजी वाहन से घायल महिला को चिकित्सालय रवाना किया जहाँ महिला का उपचार जारी है। घायल महिला वार्ड क्रमांक 13 के पानी टंकी मोहल्ले की निवासी बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी अनुसार आज सुबह लगभग 11 बजे राताखार बायपास मार्ग में ट्रेलर क्रमांक CG 12 AU 2007 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सामने से आ रही स्कूटी को ठोकर मार दी। दुर्घटना में स्कूटी सवार महिला का पैर टूट गया और वह लहूलुहान स्थिति में सड़क पर पड़ी रही। घटना की जानकारी मिलते ही नजदीक ही निवासरत वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद युगल कैवर्त व भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष परविंदर सिंह घटनास्थल पर पहुँचे जहां लोगों ने वाहन चालक को पकड़ रखा था। महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्होंने तुरंत एंबुलेंस को सूचित किया परंतु एंबुलेंस को आने में विलंब होता देख निजी वाहन से घायल महिला को चिकित्सालय रवाना किया, साथ ही घटना की सूचना पुलिस को देते हुए ट्रेलर चालक संजय कुमार को पुलिस को सुपुर्द किया।

Spread the word