शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान दिवस मनाया गया

छात्राओं ने दिखाया वैज्ञानिक दृष्टिकोण

कोरबा 01 मार्च। ज्ञान, विज्ञान और दर्शन के साथ एक समग्र वैज्ञानिक दृष्टिकोण के माध्यम से विद्यार्थियों की क्षमता को परिष्कृत करने के लिए लगातार काम हो रहा है। हमारे आसपास कि नहीं वरन धरती से लेकर अंतरिक्ष में होने वाली घटनाओं का विज्ञान से क्या कनेक्शन होता है,राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर इसे रेखांकित किया गया। छात्राओं की प्रतिभा ने अपने शिक्षकों को प्रभावित किया। अवसर था राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (28 फरवरी) का। शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय साडा कोरबा में विज्ञान दिवस मनाया गया, जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने विज्ञान के चलित मॉडल की प्रदर्शनी लगाई।

छात्राओं द्वारा विद्युत घंटी, वर्षा अलर्ट यंत्र, सूर्य ग्रहण ,चंद्र ग्रहण ,विद्युत के सुचालक- कुचालक ,रेत घड़ी, पारंपरिक वाटर फिल्टर, सौरमंडल का चलित मॉडल आदि विज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रयोगों को यंत्रों के माध्यम से दर्शाया गया।प्रदर्शनी में विद्यालय के प्राचार्य रणधीर सिंह,व्याख्याता गण, मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक बी एल देवांगन एवं मिडिल स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। छात्राओं द्वारा किए गए इस प्रयास की सभी ने सराहना की । प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय में ऐसे आयोजनों का उद्देश्य छात्राओं को तर्कशील बनाना, विज्ञान के लाभों से अवगत कराना, यांत्रिकी के प्रयोग से दैनिक कार्यो को आसान बनाना एवं छात्राओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करना है। बताया गया कि शिक्षा सत्र के दौरान एकेडमिक कैलेंडर को ध्यान में रखते हुए अनेक गतिविधियों पर लगातार काम किया जा रहा है। इसके कई सकारात्मक परिणाम हमारे सामने आए हैं। विद्यार्थियों की समझ और उनकी क्षमता का न केवल विकास हुआ है बल्कि उन्होंने अपने आप को हर प्लेटफार्म पर बेहतर तरीके से प्रस्तुत करने का गुण भी प्राप्त कर लिया है। अलग-अलग स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी उपलब्धि से उन्होंने अतिथियों और निर्णायकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है और बता दिया है कि अवसर की प्राप्ति होने पर वे बहुत कुछ कर सकती हैं।

Spread the word