18 मार्च से स्व. केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का होगा शुभारंभ

22वें वर्ष हेतु भव्य आयोजन की चल रही तैयारी
कोरबा 25 फरवरी। कोरबा प्रेस क्लब कोरबा द्वारा आयोजित स्व. केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ 18 मार्च से होने जा रहा है। घंटाघर स्थित ओपन थियेटर मैदान में दूधिया रोशनी के बीच क्रिकेट के मुकाबले खेले जाएंगे। उल्लेखनीय हैं की प्रेस क्लब द्वारा विगत 21 वर्षों से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस बार आयोजन को और भव्यता प्रदान करने प्रेस क्लब की टीम जुटी हुई है। वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के खिलाडियो ने खिताब जीतने कड़ा अभ्यास शुरू कर दिया है।
कोरबा प्रेस क्लब कोरबा द्वारा विगत 21 वर्षों से अंचल के वरिष्ठ पत्रकार स्व. केशवलाल मेहता की स्मृति में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी प्रतियोगिता का आयोजन 18 मार्च से घंटाघर ओपन आडिटोरियम मैदान में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टीमों के बीच क्रिकेट का कड़ा मुकाबला होगा। दूधिया रोशनी के बीच क्रिकेट का रोमांच अपनी चरम पर होगा। खिलाडियो के साथ-साथ क्रिकेट प्रेमियों को प्रतियोगिता के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। इसके लिए प्रेस क्लब द्वारा तैयारियां की जा रही है। यह आयोजन का 22वां वर्ष होगा। शानदार आतिशबाजी के बीच अतिथियों की मौजूदगी में प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया जाएगा। विजेता टीम को ट्रॉफी और ईनाम से नवाजा जाएगा। वहीं हर मैच में मैन ऑफ द मैच के साथ-साथ उप विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता की खासियत है कि इसमें प्रशासनिक के साथ-साथ विभिन्न विभागों की टीमों के खिलाड़ी शामिल होते हैं। कोरबा जिला ही नहीं प्रदेश भर में इस प्रतियोगिता ने अपनी विशेष पहचान बनायी है। उक्त प्रतियोगिता में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इसके अंतर्गत कलेक्टर 11, एसपी 11, बालको, एसईसीएल, सीएसईबी, अधिवक्ता 11, सहित अन्य विभागों की टीम शिरकत करेंगी। टीम के खिलाड़ी प्रतियोगिता का खिताब जीतने अभ्यास में जुट गए हैं।