अखंड नवधा रामायण में शामिल हुए पार्षद नरेंद्र देवांगन

कोरबा। सेमीपली बस्ती सुमेधा में आयोजित तीन दिवसीय अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम में निर्विरोध निर्वाचित पार्षद वार्ड 18, नरेंद्र देवांगन शामिल हुए।

इस अवसर पर श्री देवांगन ने कहा कि भगवान श्री रामचंद्र के पुरातन संस्कृति व सभ्यता के प्रतीक इस समृद्ध परंपरा को हमेशा जीवंत रखने के प्रयास से आयोजित रामायण चौक के अखंड नवधा रामायण के अभूतपूर्व आयोजन में शामिल होकर कृतार्थ हुआ।


विशिष्ठ अतिथियों में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष-दर्री अनिल यादव, मुकुंद सिंह कंवर पार्षद वार्ड-54, पूर्व पार्षद सुमेधा विजय साहू, भूपेंद्र साहू, उमेश तिवारी ,श्याम ध्रुव, उमेश साहू, दुर्गा यादव एवं अन्य भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।