स्काउटिंग युवाओं को प्रत्येक स्तर पर दक्ष बनाती हैः कूरियन

फाउंडर्स डे एवं विश्व चिंतन दिवस मनाया गया
कोरबा 23 फरवरी। कोरबा-पश्चिम क्षेत्र के कुसमुंडा स्थित बीकन स्कूल में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा द्वारा विश्व चिंतन दिवस मनाया गया।
पूरे विश्व में 22 फरवरी को स्काउट आंदोल के जन्मदाता लार्ड बेडेन पॉवेल तथा लेडी बेडेन पॉवेल की जयंती फाउंडर्स डे एवं विश्व चिंतन दिवस के रूप में मनाई जाती है। विश्व चिंतन दिवस की 2025 की थीम अवर स्टोरी पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत स्काउट ध्वजारोहण के साथ हुई। प्रार्थना और झण्डा गीत का गायन किया गया। मंचीय कार्यक्रम के अंतर्गत अतिथियों द्वारा लार्ड बेडेन पॉवेल तथा लेडी बेडेन पॉवेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की जिला संयुक्त सचिव रेखारानी लाल ने विश्व चिंतन दिवस दिवस की जानकारी दी।
मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य के.जी. कूरियन ने कहा कि स्काउटिंग छात्रों, युवाओं को प्रत्येक स्तर पर दक्ष बनाती है। इसकी गतिविधियां बौद्धिक एवं शारीरिक विकास के साथ आत्मविश्वास पैदा करती हैं। जिला संगठन आयुक्त (गाइड) उत्तरा मानिकपुरी ने स्काउट आंदोलन के संदर्भ में बताया। उन्होंने युवाओं से इस आंदोलन से जुडने का आह्वान भी किया। बीकन स्कूल, कुसमुंडा क्षेत्र के कब, बुलबुल, स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर बेसिक रोवर लीडर द्वय राजीव साहू, जगन्नाथ सिंह नेताम सहित अन्य लोगों की मौजूदगी रही। इसके अलावा कोरबा जिले के विद्यालयों की कब, बुलबुल, स्काउट, गाइड इकाइयों द्वारा फाउंडर्स डे एवं विश्व चिंतन दिवस मनाया गया।