त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025ः प्रथम चरण के मतदान कार्य में लापरवाही बरतने वाले मतदान कर्मचारियों को नोटिस जारी

कोरबा 18 फरवरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 अंतर्गत विकासखण्ड करतला एवं कोरबा में हुए चुनाव के दौरान निर्वाचन सामग्री वितरण कार्य में बिना अनुमति एवं सूचना के अनुपस्थित रहने वाले मतदान कर्मचारियां को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा श्री दिनेश नाग द्वारा कारण बताओ नोटिश जारी किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुपस्थित मतदान कर्मियों के अंतर्गत प्राथमिक शाला कोलिहामुड़ा के प्रभारी प्राचार्य श्री परमेश्वर पुरी गोस्वामी, नगर पालिक निगम कोरबा के सहायक ग्रेड 2 श्री जनकराम हंसराज, प्राथमिक शाला करमंदी के प्रभारी प्राचार्य श्री मिनेश कौशिक, विकासखण्ड करतला के प्राथमिक शाला खरहरी के सहायक शिक्षक श्री प्रमोद कुमार कैवर्त एवं प्राथमिक शाला चौराभांठा (डांगा) के सहायक शिक्षक श्री केवल लाल पैंकरा शामिल है।

Spread the word