विंची की पेंटिंग से स्फोर्जा किले के नीचे खुफिया सुरंगों का पता चला

लंदन। मशहूर इतालवी कलाकार, वैज्ञानिक, इंजीनियर और आविष्कारक लियोनाडों दा विंची की नोटबुक्स में कई रहस्यमयी स्केच और डिजाइन भरे पड़े हैं, जिनमें से कुछ ने इतिहासकारों और वैज्ञानिकों को वर्षों तक चौंकाया है। हाल ही में वैज्ञानिकों ने उनकी एक बेहद रोचक ड्राइंग के पीछे. छिपे रहस्य का खुलासा किया है।

मिलान के स्फोर्जा किले के नीचे खुफिया सुरंगों का पता चला है, जिनका जिक्र दा विंची ने 1495 के, आसपास अपने स्केच में किया था। ये सुरंगें किले के नीचे छिपी हुई थीं और इतिहासकार अब तक इनके अस्तित्व को लेकर अनिश्चित थे। हालांकि, अब रिसर्चर्स ने आधुनिक तकनीक की मदद से इनका पता लगाया है और यह तस्दीक की है कि ये सुरंगें हकीकत में मौजूद हैं। इस खोज को अंजाम देने के लिए मिलान की पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने किले के अधिकारियों और इंजीनियरिंग कंपनी के साथ मिलकर काम किया। उन्होंने किले की पूरी संरचना का डिजिटल स्कैन तैयार किया और उन हिस्सों को भी दर्ज किया जो 500 से ज्यादा वर्षों से छिपे हुए थे।

किले का बचा हुआ है सिर्फ छठा हिस्सा

स्फोर्जा किले का निर्माण 1358 में शुरू हुआ था, लेकिन यह समय-समय पर नष्ट हुआ और फिर दोबारा बनाया गया। आज सिर्फ किले का छठा हिस्सा ही बचा हुआ है। 1400 के दशक में इसे नष्ट किए जाने के बाद, मिलान के ड्यूक फ्रांसेस्को स्फोर्जा ने इसके पुनर्निर्माण का आवेश दिया जब उनकी मृत्यु 1466 में हुई तो उनके बेटे लुडोविको रफोर्जा ने इस परियोजना को आगे बढ़ाया और लियोनार्डो दा विंची जैसे महान कलाकारों को किले की सजावट और निर्माण में शामिल किया।

स्केच में दर्ज की थी सुरंगों की सटीक जानकारी

दा विंची ने इस दौरान कई चित्र और डिजाइन बनाए, जिनमें किले की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण स्केच शामिल थे। उनके बनाए डिजाइन में खुफिया सुरंगों का जिक्र था, लेकिन लंबे समय तक ये सुरंगें किले में कहीं भी दिखाई नहीं दीं।

Spread the word