हाथियों ने खुद किया पीने के पानी का इंतजाम, नाले को घेरकर बनाया बांध

कोरबा 15 फरवरी। जिले के जंगलों में गर्मी के शुरू होते ही पीने के पानी की कमी हो गई है। इसे दूर करने के लिए कटघोरा वनमंडल की जटगा रेंज में मौजूद हाथियों ने जंगल के कक्ष क्रमांक पी-243 में स्थित एक नाले को चारों ओर से पत्थरों से घेर कर मिनी बांध का रूप दे दिया है जहां पहुंचकर हाथी पानी पीते हैं और अपनी प्यास बुझाते हैं। हाथियों ने नाले के आसपास स्थित पत्थरों को अपनी सूंड से उठाकर यहां इकट्ठा किए हैं और चारों तरफ पत्थर रखकर बांध का रूप दे दिया है। नाले में चारों ओर पत्थर होने के कारण पानी यहां रूक रहा है और हाथियों की प्यास बुझ रहीं है।

ज्ञात रहे कटघोरा वनमंडल के केंदई, एतमानगर, पसान व जटगा रेंज में 48 की संख्या में हाथी पिछले कई दिनों से विचरण कर रहे हैं। हाथियों का दल कभी एतमानगर रेंज में रहता है तो कभी केंदई व पसान रेंज होते हुए जटगा पहुंच जाता है। हाथियों के लगातार क्षेत्र में बने रहने से ग्रामीणों को लगातार खतरा बना रहता है। वन विभाग द्वारा हाथियों की लगातार निगरानी की जा रही है।

Spread the word