हाथी मित्र दल के सदस्य तमोर पिंगला में लेंगे प्रशिक्षण


कोरबा 13 फरवरी। वनमंडल कटघोरा के हाथी मित्र दल सदस्य तमोर पिंगला हाथी अभ्यारण्य रमकोला स्थित प्रशिक्षण केंद्र में हाथियों की ट्रेकिंग सहित अन्य प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इसके लिए आज वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार रवाना हुए।

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक हाथी मित्र दल के सदस्य वहां पांच दिनों तक रहेंगे और प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उन्हें हाथी विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण मिलने से हाथी मित्र दल के सदस्य हाथियों की बेहतर ढंग से ट्रेकिंग कर सकेंगे। ज्ञात रहे कटघोरा वनमंडल को हाथियों ने अपना स्थाई बसेरा बना लिया है। यहां बड़ी संख्या में हाथी पिछले कई महीनों से विचरण कर रहे हैं।

Spread the word