सांसद ज्योत्सना महंत ने कांग्रेस महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी और वार्ड प्रत्याशी के लिए किया चुनाव प्रचार

कोरबा 08 फरवरी। निगम चुनाव में कांग्रेस का प्रचार काफी तेज हो गया है। महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी और वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशीओ ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में सांसद ज्योत्सना महंत कांग्रेस के प्रचार में मैदान में उतरी। वार्ड 31 में सांसद ज्योत्सना महंत ने जनता से संवाद करते हुए कांग्रेस महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी और वार्ड पार्षद प्रत्याशी तोरण राठौर जीताने की अपील की। सांसद महंत के यहां दौरे के दौरान काफी संख्या में वार्डवासी भी उनके साथ जुड़े।
राजेन्द्र प्रसाद नगर फेस टू के खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा की कांग्रेस पार्टी ने सदैव जनहित की राजनीति की है कभी भी भेदभाव की निति नहीं अपनाई। उन्होंने कहा हमने अपने एजेंडे में विकास को ही प्राथमिकता में रखा है निगम में हमारे महापौर रहे और उनके द्वारा भी निगम के हर वार्ड में जनहित के काफी कार्य करवाए गए जो कार्य बचे है उसे निगम में कांग्रेस की सरकार बनते ही पूरा कराएंगे। उन्होंने कहा की कांग्रेस ने उषा तिवारी के जनाधार को देखते हुए महापौर प्रत्याशी बनाकर जनता की सेवा के लिए चुनाव में उतारा है। उन्होंने कहा की मैं पूरे यकीन के साथ कहती हूं की महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी सहित कांग्रेस के सभी वार्ड के प्रत्याशी नेता नहीं बल्कि एक जनप्रतिनिधि के रूप में कार्य करेंगे। इस अवसर पर सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा की मैं पुनः वार्ड वासियों से अपील करती हूं कि महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी और वार्ड 31 के प्रत्याशी तोरण राठौर को विजयी बनाए।