रेल कॉरिडोर की साइड से सरिया चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 01 फरवरी। ईस्ट वेस्ट रेल कॉरिडोर के निर्माण कार्य में लगी ठेका कंपनी की पसान स्थित साइट से चोरी करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है इस सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए दोनों आरोपी इसी क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं। उनके विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध करने के साथ अगली कार्रवाई की जा रही है।

गेवरा रोड से पेंड्रा रोड तक ईस्ट वेस्ट रेल कॉरिडोर का निर्माण पिछले कुछ वर्षों चल रहा है। इस इलाके में निर्माण से संबंधित कॉन्ट्रैक्ट जेपीएस कंपनी को मिला हुआ है। कंपनी के द्वारा पसान इलाके में साइट बनाई गई है जहां पर निर्माण से संबंधित मटेरियल रखा गया है। इसकी सुरक्षा को लेकर पर्याप्त प्रबंध कंपनी ने किए हैं। इन सब के बावजूद आए दिन यहां से सामानों की चोरी हो रही है। हाल में ही एक ऐसी घटना यहां पर हुई थी जिसमें पांच बंडल लोहे का सरिया चोरी हो गया। अकाउंट कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट स्टोर कीपर के द्वारा इस से मामले की रिपोर्ट पुलिस थाना में दर्ज कराई गई थी।

पुलिस ने बताया कि अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण बनाने के साथ जांच पड़ताल की जा रही थी। गुप्तचर तंत्र से सूचना मिली कि सुरेंद्र यादव और सूर्य प्रताप सिंह जो कि इसी इलाके के रहने वाले हैं उनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने इन दोनों को पकड़ा और पूछताछ की जिसमें घटना सही पाई गई। पुलिस ने बताया कि 30000 कीमत का लोहे का सरिया बरामद कर लिया गया है। चोरी के अन्य मामलों में इन दोनों की भागीदारी के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Spread the word