पानी मीटर की चोरी करने वाला गिरोह सक्रियः लोगों ने दबोचा एक युवक को
कोरबा 01 फरवरी। अवैध नल कनेक्शन पर नगर पालिक निगम की ओर से शुरू की गई कार्रवाई के साइड इफेक्ट सामने आ रहे हैं। शहर के कुछ इलाकों में अब पानी मीटर की चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। शारदा विहार आवासीय परिसर में पिछले रात फिर से इस प्रकार की हरकत हुई। मकान के सीसीटीवी में चोर की फोटो स्पष्ट रूप से कैद हुई है। विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप पर इसे साझा करते हुए लोगों को सावधान किया गया है।
मानिकपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत शारदा विहार आवासीय परिसर में शिव मंदिर के सामने एसईसीएल कर्मचारी दीपक मुखर्जी निवासरत हैं। सुरक्षा घेरा के अंदर नल कनेक्शन लगा हुआ है। पिछली रात्रि चोर ने इस स्थान पर पहुंचकर वॉटर मीटर की चोरी कर ली। सीसीटीवी कैमरे में चोर की पूरी हरकत कैद हुई है। जिसमें उसने कुछ देर आसपास की गतिविधियों पर नजर रखी और फिर समय देखते हुए वॉटर मीटर को पार कर दिया। आज सुबह घर के लोगों को इस बारे में जानकारी हुई। पानी सप्लाई के दौरान आपूर्ति बाधित होने पर उन्होंने नीचे का हाल जाना तब मालूम चला कि माजरा क्या है। दीपक ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति के फोटो विभिन्न ग्रुप में शेयर किए गए हैं और लोगों को सूचित किया गया है ताकि वे अपने घर में लगे हुए नल कनेक्शन और मीटर की सुरक्षा कर सके।
इससे पहले शिव मंदिर के सामने रविंद्र कुमार, घनश्याम सिन्हा, जीवन बीमा एजेंट जगत, आशीष बत्रा सहित पांच लोगों के घर से वॉटर मीटर की चोरी हो चुकी है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर चोरों को इस सामान में ऐसा कौन सा आकर्षन नजर आ गया है जिससे उनका पूरा ध्यान इसी पर है। पुलिस दावा कर रही है कि काफी समय से कोरबा क्षेत्र में अवैध गतिविधियां बंद हो गई हैं और कबाड़ी शांत हो गए हैं। लेकिन इन सबसे अलग जो जानकारी तरुण छत्तीसगढ़ को मिली है उसमें कहा गया है कि सीतामढ़ी समेत कई क्षेत्रों में स्क्रैप का काम करने वाला वर्ग फिर से एक्टिव हो गया है और वह छोटी स्तर पर चोरी चकारी करने वालों से ऐसे सामानों की खरीदारी कर रहा है। प्रतिदिन इस प्रकार का सामान इनके अड्डे पर पहुंच रहा है जिससे यह बात मजबूत होती है कि अवैध गतिविधियां समय के साथ-साथ सर उठाने लगे हैं। याद रहे कुछ दिन पहले ही पुलिस ने राताखार क्षेत्र में एक कबाड़ के ठिकाने पर कार्रवाई करने के साथ उसे सील कर दिया था।