ट्रंप: दुनिया में चल रहे युद्ध रोकेंगे, नहीं होने देंगे थर्ड वर्ल्ड वार

वाशिंगटन. अमरीका को फिर से महान बनाने का वादा कर चुनाव जीते डॉनल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने से पहले ‘विक्ट्री रैली’ को संबोधित करते हुए कहा कि ‘दुनिया में चल रही लड़ाइयों को रोकूंगा और तीसरा विश्व युद्ध नहीं होने दूंगा।’ उन्होंने कहा कि आपको पता नहीं है कि दुनिया तीसरे विश्व युद्ध के कितने करीब है। वाशिंगटन डीसी में आयोजित विक्ट्री रैली में ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध रोकने और मध्य पूर्व में अराजकता खत्म करने का भी वादा किया। उन्होंने दावा किया कि अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने के लिए भी सबसे आक्रामक अभियान नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने ‘विक्ट्री रैली’ के अपने भाषण और कार्यकारी आदेशों को लेकर एक खाका खींचा और आत्मविश्वास के साथ कहा कि वह पदभार संभालते ही इन आदेशों को लागू करने की योजना बना रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि शपथ लेने के कुछ ही घंटों के भीतर बाइडन प्रशासन के हर कट्टरपंथी और मूर्खतापूर्ण आदेश को निरस्त कर दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि ट्रंप राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद पहले ही दिन करीब 200 शासनादेश जारी कर सकते हैं। ट्रंप के फैसलों पर भारत समेत दुनिया भर की निगाहें हैं, क्योंकि वे सबको प्रभावित करेंगे।

Spread the word