छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की प्रेस कांफ्रेंस

रायपुर 20 जनवरी। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर विस्तार के जानकारी दी। जानिए कितनी संस्थाओं में कितने पड़ पर होंगे चुनाव और कितने मतदाता निभाएंगे भागीदारी?

नगरपालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम एवं उप निर्वाचन 2025 के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा

10 नगर पालिक निगम,
49 नगर पालिका परिषद और,
114 नगर पंचायतों में होगा चुनाव

नगरीय निकाय का निर्वाचन EVM से

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से

नगर पालिकाओं में कुल मतदाता 44 लाख 74 हजार 269
जिसमें से पुरुष मतदाता 22 लाख 525,
महिला मतदाता 22 लाख 73 हजार 232
अन्य मतदाताओं की संख्या 512
कुल मतदान केंद्र 5970
उप निर्वाचन के लिए 22 मतदान केंद्र
जिसमें से 1531 संवेदनशील मतदान केंद्र
अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र 132

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत
433 जिला पंचायत सदस्य,
2973 जनपद पंचायत सदस्य,
11672 ग्राम पंचायत सरपंच
1,60,180 ग्राम पंचायत पंच का होगा चुनाव

कुल मतदाता 1 करोड़ 58 लाख 12 हजार 580
पुरुष मतदाता 78 लाख 20 हजार 202
महिला मतदाता 79 लाख 92 हजार 184
अन्य मतदाता 194

Spread the word