प्रेस वार्ता कल
कोरबा 20 जनवरी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में नगर पालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। राज्य में आदर्ष आचार संहिता प्रभावषील हो गई है।
कोरबा जिले में निर्वाचन कार्यवाही निष्पक्ष रूप से संचालित करने की दृष्टि से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में 21 जनवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्टोरेट नवीन सभा कक्ष में प्रेस कांफ्रेस आयोजित की गई है। जिले के समस्त मीडिया प्रतिनिधियों से निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर प्रेस कांफ्रेस में उपस्थित होने हेतु अनुरोध किया गया है।