नगर निगम कोरबा के पार्षद का निर्वाचन रदद् करने की मांग
कोरबा 9 नवम्बर। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना छत्तीसगढ़ कोरबा ने नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 33 रामपुर के पार्षद पालूराम साहू का निर्वाचन रद्द करने सौंपा पत्र, सौपे गए पत्र में बताया गया है कि कोरबा वार्ड 33 में सिंचाई विभाग के शासकीय आवास व उनकी विभाग की भूमि है,यहाँ जी.गोविंदा राजू द्वारा , हसदेव बराज जल प्रबंध संभाग,रामपुर/कोरबा के आवास क्रमांक ए- 2/8 पर अवैध कब्ज़ा कर,उससे लगी रिक्त भूमि पर पक्का लैंटरयुक्त मकान निर्माण कराया गया है , जो कि सिंचाई विभाग के कॉलोनी के बीच में बनाया गया है सिंचाई विभाग द्वारा कॉलोनी के आसपास कालोनियों के निस्तार और उनकी सुविधा को ध्यान में रखकर कुछ जगह छोड़ रखी थी जिसमें जी गोविंदा राजू द्वारा कब्जा कर रातो रात बिल्डिंग खड़ा कर दिया है , हालांकि विभाग द्वारा सात दिवस के भीतर अवैध निर्माण को हटाने आदेशित किया गया था लेकिन पार्षद पालूराम के द्वारा अवैध निर्माण को संरक्षण देते हुए ना तोड़ने विभाग को पत्र लिखकर राजनीतिक दबाव और गैरकानूनी कार्य करने के लिए विभाग को मजबूर किया जा रहा है जिससे दुखी होकर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने पार्षद पालूराम पर शासकीय कार्य में बाधा डालने और गैर कानूनी कार्य को संरक्षण देने पर एफ आई आर दर्ज करवाने की मांग की है,
चूँकि यह कृत्य पूरी तरह असंवेधानिक व गैरकानूनी है , एक जनप्रतिनिधि को इस तरह के अवैध व गैरकानूनी कार्य का संरक्षण नहीं करना चाहिए जो कदाचित उचित नहीं है,
इसके लिए लगातार छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना,जिला कोरबा इकाई द्वारा विरोध किया जा रहा है।