योगी कैबीनेट महाकुम्भ में 22 जनवरी को लगाएगा डुबकी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक होगी। इसके बाद पूरा मंत्रिमंडल कुंभ स्नान करेगा। कैबिनेट बैठक को लेकर शासन और मेला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सुरक्षा व्यवस्था को पहले से और ज्यादा दुरूस्त किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि 22 जनवरी को प्रयागराज में आयोजित होने वाली इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। इससे पहले साल 2019 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में प्रयागराज में कैबिनेट बैठक आयोजित हुई थी। कुंभ के दौरान हुई इस बैठक में प्रयागराज के लिए बड़ी परियोजना की सैद्धांतिक सहमति बनी थी। प्रयागराज से मेरठ तक के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना की सहमति पर मुहर लगी थी।

Spread the word