एनटीपीसी कोरबा में लगाएगा 800 मेगावाट का अत्याधुनिक संयंत्र

कोरबा 18 जनवरी। जिले में एनटीपीसी द्वारा हाई-टेक पावर प्लांट स्थापित किया जाना है। संभवतः नए वित्तीय वर्ष में इसकी प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

800 मेगावाट क्षमता वाले अत्याधुनिक संयंत्र की स्थापना एनटीपीसी- बीएचईएल पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की जाएगी। यह प्लांट उन्नत अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल प्रौद्योगिकी का उपयोग करेगा, जो पारंपरिक कोयला-आधारित बिजली संयंत्रों की तुलना में उच्च दक्षता और कम उत्सर्जन प्रदान करेगा। हाई-टेक पावर प्लांट की प्रारंभिक लागत 15 हजार करोड़ रुपए आएगी। केन्द्र सरकार ने एयूएससी प्रौद्योगिकी आधारित बिजली संयंत्र के अपने बजट में वित्तीय सहायता का प्रावधान किया हुआ है। माना जा रहा है कि नए नए वित्तीय वर्ष 2025- 26 में इसकी प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। पर्यावरणीय जनसुनवाई के लिए ईआईए रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई है।

एनटीपीसी कोरबा राख की उपयोगिता में पिछड़ा हुआ है। वर्तमान में एनटीपीसी कोरबा संयंत्र की क्षमता 2600 मेगावाट है। राख उपयोगिता 60 प्रतिशत है। इस कारण प्रस्तावित हाई-टेक पावर प्लांट की कार्यवाही में देरी हो रही है।दूसरी ओर एनटीपीसी सीपत में एड्वांस्ड अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल टेक्नॉलजी आधारित 800 मेगावाट क्षमता वाले संयंत्र स्थापित करने का काम शुरू हो चुका है।

Spread the word