लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के संस्थापक लायन मेल्विन जोन्स जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं फूड फॉर हंगर के तहत खिचड़ी वितरण

कोरबा 15 जनवरी। लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के संस्थापक, जनक, प्रणेता लायन मेल्विन जोन्स जी के जन्मदिवस के अवसर पर लायंस क्लब कोरबा के सदस्यों द्वारा लायंस चौक कोरबा में क्लब अध्यक्ष लायन रोहित राजवाड़े के आतिथ्य में मेल्विन जोन्स जी के प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया। तत्पष्चात् रीजन चेयरमेन लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव) एवं लायन आकाष अग्रवाल के सौजन्य से खिचड़ी वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लायन रोहित राजवाड़े, सचिव लायन रविषंकर सिंह, रीजन चेयरमेन लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव), एमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल (ष्वेता), एमजेएफ लायन एस.के. अग्रवाल, लायन सत्येन्द्र वासन, लायन नंदकिषोर अग्रवाल, लायन दीपक माखीजा, लायन आनंद प्रसाद जायसवाल, लायन कांता अग्रवाल, लायन मीना अग्रवाल, लायन दीपक अग्रवाल, लायन रमेष षर्मा, लायन भगवती गोयनका, लायन मनमोहन यादव एवं अन्य लायन सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Spread the word