वन विभाग में 4 साल बाद भी नहीं मिली मजदूरी

कोरबा 13 जनवरी। जिले के वन विभाग में मजदूरी भुगतान का संकट छाया हुआ है। पिछले 4 साल से मजदूर अपना मेहनताना पाने के लिए भटक रहे हैं।

कटघोरा वन मण्डल के पसान वन परिक्षेत्र अंतर्गत गोलवा नाला स्टॉपडेम, कलेवा नाला स्टॉपडेम एवं साड़ामार स्टॉपडेम के निर्माण में लगे मजदूरों को वर्षों से मजदूरी भुगतान का इंतजार है। इस मामले में डीएफओ ने उप वनमण्डल अधिकारी को जांच हेतु निर्देशित किया है।

इस सम्बंध में 40 मजदूरों ने नोटराइज्ड शपथ पत्र कटघोरा वन मण्डल के अधिकारी कुमार निशांत को सौंपकर भुगतान करने की गुहार लगाई है। मजदूरों ने बताया कि वर्ष 2020-2022 में गोलवा नाला स्टॉपडेम व कलेवा नाला स्टॉपडेम एवं साड़ामार में मजदूरी का कार्य किये थे। प्रथम चरण में गोलवा नाल का 100 दिन एवं कलेवा नाला का 75 दिवस मजदूरी कार्य किये थे एवं साडामार स्टॉपडेम में 75 दिवस कार्य किये थे जिसका भुगतान आज पर्यन्त तक नहीं हो सका है। शपथ पत्र के साथ मजदूरी भुगतान का मांग करते हैं।

मजदूरों ने बताया कि वर्ष 2020-21 में वन परिक्षेत्र पसान के गोलवा नाला में स्टॉप डेम के कार्य में मजदूर के रूप में कार्य किया था, उस समय परिक्षेत्र अधिकारी के पद पर धर्मेंद्र चौहान कार्यरत थे। वन परिक्षेत्र कार्यालय पसान में अनेकों बार मजदूरी के संबंध में लिखित एवं मौखिक शिकायत की गई परन्तु प्रत्येक बार वर्तमान परिक्षेत्र अधिकारी रामनिवास दहायत के द्वारा बार-बार आश्वासन तो दिया गया परन्तु आज दिनांक तक एक भी राशि का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे मजदूरों को परिवार के भरण- पोषण में दिक्कत हो रही है।

Spread the word