प्रेमिका की हत्या कर डीएम आवास के पास दफनाया था, जिम ट्रेनर के खिलाफ 700 पन्नों की चार्जशीट दाखिल

कानपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित डीएम आवास के बगल में बने कंपाउंड के अंदर से 6 महीने पहले महिला का करीब चार माह पुराना कंकाल बरामद हुआ था. आनन-फानन ही इस मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया था कि ग्रीन पार्क के जिम ट्रेनर विमल सोनी ने सिविल लाइंस निवासी एकता गुप्ता की कई माह पहले हत्या कर दी थी.शहर में इस मामले की चर्चा जमकर हुई थी. पति ने आरोप लगाया था, आरोपी जिम ट्रेनर विमल ने एकता को पहले अपने जाल में फंसाया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी थी. इस मामले में जिम ट्रेनर विमल सोनी जेल में बंद है. अब इस मामले में कमिश्नरेट पुलिस की ओर से चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया कि एकता हत्या कांड में पुलिस की ओर से 700 पन्नों की जहां चार्जशीट दाखिल की गई है. वहीं 40 से अधिक गवाहों की गवाही हुई है. इनसे साक्ष्य भी लिए गए हैं.
दरअसल जब पुलिस ने आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी को अरेस्ट किया था, तो उसने पहले अपनी बातों में उलझा कर रखा था. बाद में विमल सोनी बताया कि वह एकता के शव को लेकर कानपुर में गंगा बैराज के पास भी गया था. लेकिन गंगा बैराज के पास उसने शव को नहीं फेंका था और वहां से निकलकर उसने डीएम आवास के ठीक बगल में बने ऑफिसर्स क्लब कंपाउंड में ही शव को दफना दिया था.
कई महीनों तक पुलिस और परिजन एकता को खोजते रहे: सिविल लाइंस निवासी एकता गुप्ता जुलाई में जब ग्रीन पार्क के जिम गई थी. वहां से वह जब बाहर आई थी तो उनकी मुलाकात जिम ट्रेनर विमल सोनी से उसकी कार में हुई थी. उस दिन से ही एकता गुप्ता अपने घर नहीं पहुंची थी. ऐसे में एकता के परिजनों ने कोतवाली में लापता होने की जानकारी भी दर्ज कराई थी. कोतवाली पुलिस की ओर से एकता को लगातार तलाशा जा रहा था. अचानक ही एक दिन आरोपी विमल सोनी पुलिस की जब राडार पर आया तो उसने बताया तो प्रशासनिक अफसर हैरान रह गए थे. इसके बाद आरोपी विमल सोनी के साथ अफसरों ने देर रात डीएम आवास के ठीक बगल वाले कंपाउंड से एकता के शव को जब बाहर निकाला था तो केवल कंकाल मिला था. एकता के परिजनों ने एकता के कपड़ों से शव की पहचान कर ली थी, इसके बाद इस मामले का खुलासा हो गया था.

Spread the word