कार में जाते थे कोयला खदान से डीजल चोरी करने: पुलिस ने पकड़ा, मगर सरगना साजिद है अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर

कोरबा 3 नवम्बर: SECL की कुसमुण्डा खदान में किस कदर बड़े पैमाने पर डीजल की चोरियां हो रही है, और प्रबन्धन के अधिकारी कितनी कुम्भकर्णीय नींद में सो रहे है इस बात का अंदाजा कुसमुण्डा पुलिस द्वारा बीती देर रात पकड़ी गई हजारो लीटर डीजल के अनुपात से ही लगाया जा सकता है।

जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा क्षेत्र की कोयला खदानों से हो रही डीजल चोरियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने लागातर निर्देश दिए जा रहे है, इसी क्रम में कुसमुण्डा थाना प्रभारी सनत सोनावानी द्वारा कुसमुण्डा खदान से डीजल चोरी करने वाले चोरो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही भी की जा रही है।

बीती रात मुखबिर की सूचना पर कुसमुण्डा थाना प्रभारी सनत सोनावानी ने घेराबंदी कर डीजल चोरो को पकड़ने सर्वमंगला चौकी प्रभारी उप निरीक्षक पुहुप राम साहू को निर्देशित किया, तत्पश्चात एक टीम बना कर 4 नम्बर बेरियर के पास झड़ियो में डीजल छुपा रहे डीजल चोरो को धर दबोचा गया, इन डीजल चोरो में प्रमुख रूप से कोरबा क्षेत्र का डीजल चोर सरगना अनीस टोप्पो इंद्रा नगर कोरबा निवासी व उसका एक साथी मुकेश पाल पकड़ में आया, जिनसे 35-35 लीटर के जरकिन में 29 डिब्बो में भरे लगभग 1015 लीटर डीजल बरामद किया गया, जिनकी बाजार मूल्य लगभग 77000 रुपये है।

वही चोरो द्वारा डीजल चोरी में प्रयुक्त करने वाली काली फ़िल्म लगी स्विफ्ट कार CG 07 LM 8055 व एक स्कूटी भी जप्त की गयी है। पकड़े गए आरोपियों को न्यायायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है। लेकिन डीजल चोर गिरोह का सरगना साजिद अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर आजाद घूम रहा है।

आपको बता दे 3 दिन पूर्व भी कुसमुण्डा पुलिस द्वारा 2 डीजल चोरो को गिरफ्तार कर उनसे बड़ी मात्रा में डीजल जप्त की गई थी।

Spread the word