सिविल जज भर्ती: चयनित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 2 से 11 दिसम्बर तक

रायपुर 1 दिसम्बर। सिविल जज भर्ती-2023 के चयनित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कल यानी कि 2 दिसंबर से होगा। इसके जरिए कुल 49 पदों पर भर्ती होगी। साक्षात्कार 2 से 11 दिसंबर तक होगा। इसके एक दिन पहले दस्तावेज सत्यापन होगा। इसमें अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने का अवसर नहीं मिलेगा।

इसके लिए पिछले साल आवेदन मंगाए गए थे और प्रारंभिक परीक्षा भी पिछले साल ही हुई थी। जनवरी 2024 में इसके नतीजे जारी हुए थे। प्रीलिम्स के आधार पर 542 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए चिंहित किया गया था। यह परीक्षा अगस्त में हुई थी पिछले दिनों इसका रिजल्ट जारी हुआ।

साक्षात्कार 2 दिसंबर से शुरू होकर 11 दिसंबर तक चलने वाला है। दो पाली में इंटरव्यू होंगे, जिसमें प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 02.00 बजे से 05.00 बजे तक का समय तय किया गया है।

मुख्य परीक्षा का परिणाम हाल ही में जारी किया गया, जिसके बाद 151 उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के ​लिए हुआ है। यह 15 अंकों का होगा। साक्षात्कार 2 से 11 दिसंबर तक होगा। इसके एक दिन पहले दस्तावेज सत्यापन होगा। इसमें अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने का अवसर नहीं मिलेगा।

Spread the word