कोरबा की रेल संबंधित समस्याएं सुलझाने पराशर ने सौंपा ज्ञापन

कोरबा। भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक मनोज पराशर ने केंद्रीय रेल राज्यमंत्री वी सोमन्ना को ज्ञापन सौंपकर कोरबा शहर की रेल्वे संबंधित समस्याओं के निराकरण की मांग की है।

उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि जिले में रेल्वे के विस्तार एवं रेल्वे स्टेशन के उन्नयन का कार्य प्रगति पर है। परन्तु कुछ समस्याएं भी हैं जिनकी ओर आपका ध्यान आकृष्ट कराना चाहते हैं। जैसे – कोरबा रेल्वे स्टेशन में एस्केलेटर की सुविधा उपलब्ध कराया जाये। कोरबा रेल्वे स्टेशन से लगा हुआ कोल साईडिंग है जिसके कारण स्टेशन पर यात्रियों को असुविधा होती है। अतः कोल साइंडिंग को स्टेशन से कम से कम 2 किलोमित्र दूर हटाया जाये। कोरबा में उद्योगों को कोयला देने के लिए रेल लाईन होने से आवागमन में कोरबा वासियों को भारी जाम से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसके निराकरण हेतु ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर ओव्हरब्रिज एवं स्टेशन के समीप मानिकपुर क्रासिंग पर ओव्हरब्रिज या अण्डरब्रिज का निर्माण किया जाये। भाजपा नेता ने केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री से निवेदन किया है कि उपरोक्त समस्याओं के निराकरण करने की कृपा करेंगे।

Spread the word