युवती पर ब्लेड से हमला मामले में दो संदेहियों से पूछताछ
गुत्थी सुलझाने बनाई टीमें, सेक्टर स्तर पर हो रहा काम
कोरबा 13 नवम्बर। पावर सिटी की सीएसईबी चौकी पुलिस ब्लेड से हमले के एक मामले में मिली सूचनाओं के आधार पर दो संदेहियों से पूछताछ कर रही है। नतीजों की तरफ बढने के लिए काम जारी है। हमला और मोबाइल की लूट से जुड़ी गुत्थी को सुलझाने के लिए एसपी ने शहरी क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में टीम बनाई है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही पूरी तस्वीर साफ होगी।
मंगलवार को सीएसईबी चौकी क्षेत्र में एक युवती पर अज्ञात आरोपियों ने ब्लेड से हमला कर दिया था और भाग खड़े हुए। उसकी कलाई पर गहरे जख्म आए जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चौकी प्रभारी लक्ष्मण खूंटे ने बताया कि अपराधिक तत्वों के संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए कोशिश की गई। इस कड़ी में दो संदेहियों को पकडने के साथ पूछताछ की जा रही है। उनकी अपराधिक पृष्ठभूमि का पता चला है। बताया गया कि इसी इलाके में एक छात्रा से मोबाइल लूटने पर भी संज्ञान लिया गया है। इसके लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक युवती पर हमला और एक छात्रा से मोबाइल लूट के मामले को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने चुनौती के रूप में लिया है औैर इसे सुलझाने के लिए रणनीति तैयार की है। कोरबा शहर क्षेत्र के थाना और चौकी के अधिकारियों के नेतृत्व में कई टीमें बनाई है और सेक्टर स्तर पर उन्हें अपना काम करने को कहा गया है। कई तरह के टॉस्क अधिकारियों को दी गई है और नतीजों तक पहुंचने का लक्ष्य दिया गया है। बताया गया है कि अपराध नियंत्रण को लेकर जिले में लगातार कामकाज किया जा रहा है। बड़ी संख्या में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। अब इनकी समीक्षा होगी।