छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ की समस्याओं पर हुई चर्चा

कोरबा 12 नवम्बर। छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ कोरबा इकाई की मासिक बैठक घंटाघर में सपन्न हुई। संघ से जुड़े नए सदस्यों के साथ दीपावली मिलन समारोह मनाया गया।

पेंशनरों की समस्याओं के समाधान के लिए रणनीति बनाई गई है।जिसमें चर्चा उपरांत यह तय किया गया कि शासन द्वारा 4 प्रतिशत महंगाई राहत पेंशनरों को अक्टूबर 2024 से दिया जा रहा है, जनवरी से सितंबर 9 माह के एरियर्स से वंचित कर दिया गया है, जिसके लिए बैठक में प्रस्ताव पारित कर धारा 49(6) की समाप्ति तथा जनवरी 24 से 4 प्रतिशत महंगाई राहत देने की शासन से मांग की गई। क्योंकि धारा 49 (6) में महंगाई राहत देने के लिए दोनों राज्यों की सहमति जरूरी बताई गई है, इसके आड़ में महंगाई के दौर में पेंशनर छले जा रहे हैं।

उक्त बैठक में आर.के. शर्मा, गोपाल प्रसाद प्रजापति, प्यारेलाल चौधरी, धूरसाय निर्मलकर, एस.के. विश्वास, राजेन्द्र जोशी, नंदराम बाविस्टाले, एस.एस. तोमर, बसंत कुमार तिवारी, जे.पी. श्रीवास्तव, प्रदीप जायसवाल, आर.डी. यादव, आर.एस. गिरी, संतराम चौहान, एन.के. नामदेव, दीपचंद श्रीवास,सत्यवती देवी पांडेय, चेतन कुमार राठौर, बसंत सिंह कछवाहा आदि सहित अन्य उपस्थित रहे।

Spread the word