भू-माफियाओं द्वारा गांव की 7 एकड़ शासकीय जमीन को खेल मैदान बनाने के नाम पर अवैध कब्जा
ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत कर सौंपा ज्ञापन
कोरबा 12 नवम्बर। कलेक्टर जनदर्शन में एक बड़ा मामला सामने आया है। भिलाईबाजार से लगी ग्राम पंचायत केसला में भू-माफियाओं द्वारा गांव की 7 एकड़ शासकीय जमीन को खेल मैदान बनाने के नाम पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। यहां के करीब 200 महिला-पुरूष बस सहित 3 गाडियों में कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां पर इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों से परिसर गहमा-गहमी का माहौल दिख रहा था। इन ग्रामीणों के बीच जिला पंचायत कोरबा के पूर्व उपाध्यक्ष अजय जायसवाल भी नजर आए। कुछ देर बाद अजय जायसवाल ने 5-6 ग्रामीणों को लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।
कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से बातचीत में ग्रामीणों के बीच अजय जायसवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत केसला में भू-माफियाओं द्वारा करीब 7 एकड़ जमीन को जेसीबी से समतल कराया जा रहा है, जिसमें गांव की निस्तारी जमीन सहित चारागाह और श्मशानघाट भी शामिल है। ग्रामीणों के विरोध के बाद भी भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा नहीं रोका जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत केसला को एसईसीएल कुसमुण्डा द्वारा अधिग्रहित करने की तैयारी की जा रही है और भू-माफिया खेल मैदान के नाम पर ग्रामीणों को बरगलाकर अवैध कब्जा करने की फिराक में है। ग्रामीणों को भू-माफिया धमका भी रहे हैं। धमकी से डरे करीब 200 ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुंचे और केसला गांव की निस्तार, चारागाह, श्मशानघाट को भू-माफियाओं से मुक्त कराने की गुहार लगाई।
एसईसीएल कुसमुण्डा द्वारा ग्राम पंचायत केसला की जमीन को अधिग्रहित करने की तैयारी की जा रही है। ग्राम पंचायत भिलाईबाजार-भठोरा की आधी जमीन अधिग्रहित हो चुकी है और खदान विस्तार आवश्यक होने पर केसला की जमीन भी अधिग्रहित करना लगभग फाईनल है। ऐसे में भू-माफिया सक्रिय हो गये हैं और प्लाट काटकर बेचने की फिराक में हैं। भू-माफियाओं की मंशा को आंक कर ग्रामीण लामबंद हो गये है और भू-माफियाओं से गंाव की जमीन को मुक्त कराने के लिए कलेक्टर से गुहार लगायी। ग्रामीणों ने सौंपे ज्ञापन में ग्राम पंचायत केसला के उप सरपंच के पुत्र इंद्र कुमार कुर्रे, संतोष यादव, सूरभवन यादव के नामों का उल्लेख किया है, लेकिन इनके पीछे किसी बड़े सफेदपोश का नाम भी हो सकता है।
ग्रामीणों ने बताया कि भू-माफिया ग्राम पंचायत केसला में सक्रिय हो गये हैं और गांव की जमीन को प्लाट काटकर बेचने की फिराक में है और घर बनने के बाद जब एसईसीएल जमीन अधिग्रहण करेगा तो पक्के मकान का मुआवजा लेने की फिराक में हैं, ताकि भू-माफिया सरकारी जमीन बेचकर करोड़ों कमा सकें। लेकिन ग्रामीणों की सजगता से भू-माफियों की मंशा पर पानी फिर सकता है। ग्रामीणों के साथ कलेक्टर को ज्ञापन देने गये अजय जायसवाल ने बताया कि कलेक्टर अजीत बसंत ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस पर कार्यवाही की जायेगी और भू-माफियाओं से जमीन को कब्जा मुक्त किया जायेगा।