कोरबा के चावल व्यवसायी के गोदाम व दुकान में जीएसटी का छापा

कोरबा 23 अक्टूबर। शहर के एक चावल व्यवसायी के गोदाम व दुकान में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) की टीम ने दबिश दी। टीम को इस दौरान क्या खामिया मिली, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। टैक्स चोरी के संबंध में शिकायत मिलने पर उक्त कार्रवाई किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

कोसाबाड़ी क्षेत्र में महावीर अग्रवाल (मालखरौदा वाले) एवं उनके पुत्र सुमित अग्रवाल का रविशंकर शुक्ल नगर में अलग- अलग प्रतिष्ठान है। जीएसटी की टीम ने दोनों दुकान पहुंचते ही पहले दुकान संचालक और कर्मचारियों के मोबाइल को जब्त किया। उसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू की। सभी दस्तावेज की जांच पड़ताल करने के बाद संचालक व उपस्थित लोगों से पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि निहारिका स्थित प्रतिष्ठान पान मसाला की दुकान है, जो शहर की काफी पुरानी और प्रतिष्ठित दुकान है। वहीं रविशंकर शुक्ल नगर मुख्य मार्ग पर ट्रेडर्स की दुकान है, जहां थोक चावल के अलावा, पारले-जी बिस्कुट, हल्दीराम के नमकीन और विभिन्न कंपनियों के चावल बेचे जाते हैं।

Spread the word