कोरबा 05 अक्टूबर। निशुल्क नेत्र जांच, आई ड्राप वितरण तथा सभी प्रकार के नेत्र रोगों के अलावा स्त्री, पुरुषों एवं बच्चों के सभी प्रकार के सामान्य, कष्टसाध्य एवं असाध्य रोगों हेतु निशुल्क आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श शिविर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, जगत फार्मा आई हॉस्पिटल दिल्ली, आयुष मेडिकल एसोसिएशन एवं विश्व हिंदु परिषद के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 6 अक्टूबर 2024 रविवार को श्री शिव औषधालय एमआईजी 20, आरपी नगर फेस 2 निहारिका मे प्रात 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया गया है।

शिविर के विषय मे लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सचिव लायन डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने बताते हुये कहा की इंटरनेशनल एसोसिएशन्स ऑफ लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 सी द्वारा प्रतिवर्ष सेवा सप्ताह मनाया जाता है। जिसमे डिस्ट्रिक्ट 3333 सी के विभिन्न क्लबो द्वारा विभिन्न क्षेत्रों मे सेवा गतिविधियां की जाती हैं। उसी तारतम्य में इंटरनेशनल एसोसिएशन्स ऑफ लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के प्रोजेक्ट विजन (आई साइट फर्स्ट) के अंतर्गत निशुल्क नेत्र जांच, आई ड्राप वितरण तथा सभी प्रकार के नेत्र रोगों के अलावा स्त्री पुरुषों एवं बच्चों के सभी प्रकार के सामान्य, कष्टसाध्य एवं असाध्य रोगों हेतु निशुल्क आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श शिविर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट,जगत फार्मा आई हॉस्पिटल दिल्ली, आयुष मेडिकल एसोसिएशन एवं विश्व हिंदु परिषद के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 6 अक्टूबर 2024 रविवार को श्री शिव औषधालय एमआईजी 20, आरपी नगर फेस 2 निहारिका मे प्रातरू 10 बजे से 2 बजे तक इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें मेरे अलावा अंचल की सुप्रसिद्ध अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञा नाड़ीवैद्या डॉ.वागेश्वरी शर्मा अपनी चिकित्सकीय सेवायें प्रदान करने के लिये विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी।

Spread the word