बिलासपुर एवं सूरजपुर जिला अस्पताल को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) क्वालिटी सर्टिफिकेट
नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर (एमएचएसआरसी) के अंतर्गत लक्ष्य एवं मुस्कान योजना में भी दोनो अस्पतालों को मिला क्वालिटी सर्टिफिकेट
स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दी बधाई
रायपुर 09 सितंबर 2024. नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर (एमएचएसआरसी) के द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर एवं सूरजपुर जिला अस्पताल को क्वालिटी सर्टिफिकेट के लिए चयनित किया गया है। इसके साथ ही बिलासपुर एवं सूरजपुर जिला अस्पताल को लक्ष्य एवं मुस्कान कार्यक्रम के लिए भी क्वालिटी सर्टिफिकेट प्रदान गया है।
बिलासपुर जिला अस्पताल में एनएचएमआरसी की टीम ने 5 अगस्त से लेकर 7 अगस्त तक मूल्यांकन कार्य किया था। इसमें एनक्यूएएस के लिए आठ विभागों ( दुर्घटना एवं आपातकाल, ब्लड बैंक, आईपीडी, लेबोरेट्री, ओपीडी, मैटर्निटी वार्ड, फार्मेसी एवं जनरल एडमिनिस्ट्रेशन) का आंकलन किया गया था। आंकलन में बिलासपुर जिला अस्पताल का ओवरआल स्कोर 84.45 फीसदी रहा जिसके आधार पर अस्पताल को एनक्यूएएस क्वालिटी सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। सूरजपुर जिला अस्पताल में एनएचएमआरसी की टीम ने 22 जुलाई से लेकर जुलाई तक मूल्यांकन कार्य किया था। सूरजपुर जिला अस्पताल का ओवरआल स्कोर 91.87 फीसदी रहा।
इसके साथ ही लक्ष्य योजना के अंतर्गत मैटर्निटी ओटी एवं लेबर रूम का आंकलन किया गया था तथा मुस्कान योजना के अंतर्गत पीडियाट्रिक ओपीडी, एसएनसीयू, पेडियाट्रिक वार्ड एवं एनआरसी का आंकलन किया गया था। इन दोनों योजनाओं के अंतर्गत भी जिला अस्पताल बिलासपुर एवं सूरजपुर को क्वालिटी सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देशन में प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था लगातार बेहतर होती जा रही है। इसी कड़ी में बिलासपुर एवं सूरजपुर जिला अस्पताल को मिली इस बडी कामयाबी के लिए स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने खुशी जाहिर की है और अस्पताल प्रबंधन के साथ ही जिला प्रशासन को भी बधाई दी है।